पटना, जनवरी 15 -- बिहार विधान परिषद की पांच समितियों के अस्थाई अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। इन्हें 15 जनवरी 2026 के प्रभाव से अस्थाई तौर पर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बिहार विधान परिषद सचिवालय की ओर से गुरुवार को जारी निर्देश के अनुसार, वित्तीय प्रबंधन एवं आंतरिक संसाधन समिति के अध्यक्ष सुनील चौधरी, दिव्यांग जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष हरि सहनी, कारा सुधार समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू तथा प्रकाशन समिति की अध्यक्ष शशि यादव मनोनीत की गई है। परिषद के उप सचिव मिथिलेश कुमार ने इस संबंध में पत्र जारी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...