मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर के जंगीरोड स्थित एक होटल के सभागार में जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी के साथ दैवीय आपदा के सम्बन्ध में बैठक हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधि से समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की गई। सभापति इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि दैवीय आपदा के प्रभाव के न्यूनीकरण के लिए विशेष प्रयास किए जाए। आपदा प्रभावित पात्र व्यक्तियों को तत्काल सहायता पहुंचाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि आपदा के प्रति अधिकारी गम्भीर होकर किसी भी तरह से आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाए। जनप्रतिनिधिगण के उठाए गए इस प्रश्न पर कि बाढ़ व ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के सम्बंध में सभापति ने कहा कि ब...