फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- फतेहपुर। विधान परिषद के इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर अधिसूचना जारी हो गई। प्रक्रिया एक नवम्बर 2025 की योग्यता के आधार पर होगी। आवेदन छह नवंबर तक स्वीकारे जाएंगे, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम डॉ अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि अधिसूचना जारी कर दी गई है। नोटिस का पुन: प्रकाशन समाचार पत्रों में 15 और दूसरा 25 अक्टूबर को होगा। बताया कि एक नवम्बर 2025 या कम से कम तीन वर्ष पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निवासी हैं, वह पात्र होंगे। आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन जमा किया जाए। छह नवंबर को आवेदन की अंतिम तिथि, 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक दावे आपत्तियां दर्ज ह...