मुरादाबाद, जुलाई 3 -- गुरुवार को विधान परिषद की अंकुश समित के सदस्यों ने नगर निगम के कार्यों की प्रदेश स्तर पर जमकर सरहना की। बैठक में मौजूद अपर नगर आयुक्त के द्वारा समित को बताया गया कि निगम द्वारा दस अरब से ज्यादा की शासकीय संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है। इसी प्रकार कान्हा गोशाला बनी प्रदेश की मॉडल गोशाला के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। समित के सदस्यों ने पिछले दो वर्षों के भीतर हुए विकास कार्यों की जमकर सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...