लखनऊ, मार्च 5 -- - विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित लखनऊ- विशेष संवाददाता विधानसभा बजट सत्र बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। सदन की कार्यवाही में कुल 72 घंटे 56 मिनट चली। इसमें 250 सदस्यों ने विचार व्यक्त किए। दस उपवेशनों के सत्र में स्थगन रहित समयावधि 69 घंटे 20 मिनट रही, जबकि सदन की कार्यवाही 3.36 घंटा के लिए स्थगित हुई। बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक के लिए आयोजित की गई। इसमें नियम-300 के अंतर्गत कुल प्राप्त सूचनाओं की संख्या 18, सुनकर अग्राह की गई सूचनाएं पांच और अस्वीकार की गई सूचनाओं की संख्या 13 रही। नियम-301 के तहत कुल 695 सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें-346 स्वीकृत और 349 अस्वीकृत हुई। कार्यवाही के दौरान कुल प्राप्त प्रश्न-2747, स्वीकृत तारांकित प्रश्न -549, अतारांकित प्रश्न-1568 रहे। ताराकिंत उत्तरित प्रश्न-128 और अतार...