कुशीनगर, नवम्बर 28 -- कुशीनगर। सीडीओ वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 2025-26 के तहत जिले की सभी विधानसभाओं में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबाल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो और बैडमिंटन समेत 8 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में एथलेटिक्स का आयोजन अनिवार्य है, जबकि कम से कम चार अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी। इसके लिए सभी ब्लॉको के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र में होने वाले आयोजन कि में तिथि भी घोषित किया गया है। इसमें विधानसभा खड्डा में 28 व 29 नवम्बर, पडरौना में 1 व 2 दिसंबर, हाटा में 5 व 6, कुशीनगर में 9 व 10, फा...