सीवान, जून 10 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। विधानसभा स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आयोजित बीएलओ का प्रशिक्षण सत्र के बाद अब उनका मूल्यांकन किया गया। यह मूल्यांकन सोमवार को प्रखंड मुख्यालय हसनपुरा में आयोजित किया गया। जिसमें 108 रघुनाथपुर के 44 तथा 109 दरौंदा विधानसभा के 73 प्रशिक्षित बीएलओ की दक्षता और जानकारी का परीक्षण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों, मतदाता सूची के संशोधन, मतदाता पहचान पत्र की प्रक्रिया, ई-ईपीआईसी, और वोटर हेल्पलाइन जैसे डिजिटल टूल्स की जानकारी दी गई थी। मूल्यांकन में इन्हीं बिंदुओं पर आधारित प्रश्न पूछे गए ताकि उनकी समझ और व्यवहारिक योग्यता की जांच की जा सके। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि मूल्यांकन का...