बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में एनडीए ने दिखायी ताकत मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, डॉ. संजय जायसवाल हुए शामिल गठबंधन के सभी 5 दलों के कार्यकर्ताओं ने दिखायी एकजुटता सरकार की उपलिब्धयों का किया बखान, विपक्ष पर साधा निशाना फोटो : एनडीए-बिहारशरीफ के सोहसराय में गुरुवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल सूबे के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. सुनील कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, डॉ. संजय जायसवाल, कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सोहसराय मोहल्ले में गुरुवार को बिहारशरीफ विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के माध्यम से एनडीए ने अपनी ताकत दिखायी। गठबंधन में शामिल सभी पांच दलों के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए चुनाव में जीत हासिल करने का संकल...