पटना, अगस्त 20 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि जिस उत्साह और आत्मविश्वास के साथ जिलास्तरीय एनडीए सम्मेलन को ऐतिहासिक सफलता मिली, उसी जोश को आगे बढ़ाते हुए अब विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन को भी भव्य और सफल बनाना है। 2025 में 225 और फिर से नीतीश के लक्ष्य को पूरा करने में हम सभी को कोई कसर नहीं छोड़नी है। प्रदेश अध्यक्ष 23 अगस्त से पहले दो चरणों में 84 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन के सफल आयोजन के लिए जदयू कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसमें संबंधित विधायक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, बीएलए-1, प्रखंड अध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि आगा...