भागलपुर, अप्रैल 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के 10 एनएसएस स्वयंसेवकों ने पटना स्थित विधानसभा में आयोजित युवा संसद में हिस्सा लिया था। वे लोग वहां से लौट गए। इसे लेकर शुक्रवार को सभी 10 स्वयंसेवकों को विवि स्तर पर सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने अपने आवासीय कार्यालय में स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इसमें एकांश गुप्ता, रजत कुमार कश्यप, अपराजिता कुमारी, अनुषा प्रिया, तुलसी खुशी, सुमित कुमार, स्नेहा कुमारी, प्रतिक राज, नौशाद करीम, शिवसागर शामिल हैं। इसमें रजत कश्यप और एकांश को छोड़कर शेष सभी टीएमबीयू के विद्यार्थी हैं। उक्त सभी विद्यार्थी 29 अप्रैल को विधानसभा बिहार में हुए आयोजन में शामिल हुए। वे लोग संविधान के 75 वर्ष और संविधान के 11 संकल्प विषय पर अपना पक्ष रखकर लौटे हैं। इस मौक...