पूर्णिया, नवम्बर 17 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर विधानसभा चुनाव में नौ प्रत्याशियों में से छह की जमानत जब्त हो गई। दोनो बड़े दलों के प्रत्याशियों सहित एकमात्र एआईएमआईएम पार्टी ही जमानत बचा पाया है। इस बार अमौर विधानसभा चुनाव में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इनमें जदयू से सबा जफर, कांग्रेस से अब्दुल जलील मस्तान, एआईएमआईएम पार्ट सह निवर्तमान विधायक अख्तरुल ईमान, आप सब मुंतजिर आलम,बसपा से लक्ष्मी कुमारी, जनसुराज पार्ट से अफ़रोज़ आलम वही निर्दलीय प्रत्यशियों में लोगेन दास, प्रवेज आलम, महफूज आलम चुनावी मैदान में उतरे। एआईएमआईएम पार्टी से दूसरी जीतकर विधायक बने अख्तरुल ईमान, जदयू से सवा जफर, कांग्रेस से अब्दुल जलील मस्तान ही जमानत बचा पाए। जबकि अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। ....त्रिकोणीय रहा मुकबला: अमौर विधानसभा चुनाव में मुकाबला त्...