भभुआ, सितम्बर 7 -- पेज चार की खबर विधानसभा सम्मेलन की सफलता को ले लोजपा की बैठक विधानसभा सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ता अधिक संख्या में शामिल होगे भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 12,16व 21को क्रमश भभुआ,मोहनियां व रामगढ़ में होने वाले एनडीए के विधानसभा सम्मेलन की सफलता को ले रविवार को शहर के रिक्रीएशन क्लब में लोजपा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गजेन्द्र गुप्ता व संचालन तेजन पासवान ने किया। जिसमें यह तय किया गया कि एनडीए के विधानसभा सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ता अधिक संख्या में शामिल होगे। आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे एवं सकारात्मक प्रदर्शन के लिए एवं पार्टी के विजन बनाने के लिए एक एक कार्यकर्ता अपनी पुरी ताकत लगा देगे। किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए पदाधिकारी पुरी तरह से तैयार है। बैठक में रंजीत सिंह,हनुमान पासवान, ...