मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शहर के टाउन हॉल में 19 सितम्बर शुक्रवार को होने वाले एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सम्मेलन में एनडीए के सभी पांच घटक दल के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शिरकत करेंगे। इसके अलावा सभी घटक दल के अतिथि के अलावा जिलाध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो.अरूण कुमार पोद्दार ने बताया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी घटक दल के कार्यकर्ता जोर शोर से जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...