बरेली, नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा की सरकारी आश्वासन संबंधी समिति की बैठक में सवाल उठने के चलते अरिल नदी के जीर्णोद्धार का मामला फिर गर्मा गया है। विशेष सचिव के पत्र के बाद डीएम ने नदी के जीर्णोद्धार को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से संबंधित लंबित आश्वासनों पर विचार विमर्श और साक्ष्य को उत्तर प्रदेश विधानसभा की सरकारी आश्वासन संबंधी समिति की 16 सितंबर 2025 को बैठक हुई थी। इसमें बरेली, मुरादाबाद और संभल में बहने वाली मृत मृतप्राय अरिल नदी को जीवित करने का संबंध में विधानसभा सदस्य फहीम इरफान ने सवाल उठाया था। इस क्रम में समिति ने निर्देश दिए कि अरिल नदी के पुनरुद्धार के लिए जिलाधिकारी/ अध्यक्ष जिला गंगा समिति मुरादाबाद, संभल और बरेली अपने-अपने जनपदों में बैठक करके अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करें और...