बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- विधानसभा समिति ने अस्थावां के चकदीन स्कूल में अवैध बहाली पर तलब की रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक से पहले शिक्षा विभाग ने कसा शिकंजा अस्थावां के चकदीन हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक और सचिव की मिलीभगत से बहाली के आरोपों की होगी जांच जिले के उर्दू शिक्षकों के खाली पदों और मदरसों में मिड डे मील की स्थिति का भी देना होगा पूरा ब्योरा पुराने सचिव द्वारा नए सचिव को प्रभार नहीं देने और कोलकाता के एसोसिएशन की भूमिका पर भी उठे सवाल बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति ने नालंदा के अल्पसंख्यक स्कूलों में चल रही गड़बड़ियों और राज्यभर में उर्दू शिक्षकों की कमी पर कड़ा रुख अपनाया है। 16 जनवरी को होने वाली समिति की उच्चस्तरीय बैठक से पहले शिक्षा विभाग ने नालंदा समेत सभी जिलों से तत्का...