कोडरमा, जनवरी 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में विकास योजनाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं की शिकायतें अब और गंभीर होती नजर आ रही हैं। ताजा मामला झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति को गलत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने से जुड़ा है। आरोप है कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कोडरमा द्वारा समिति को भ्रामक और गलत रिपोर्ट सौंपी गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समिति की सभापति एवं कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने सोमवार को उपायुक्त को पत्र लिखकर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। पत्र में बताया गया है कि 10 जनवरी को झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति का कोडरमा दौरा हुआ था। इस दौरान विभागवार प्रतिवेदन समिति को सौंपे गए। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कोडरमा द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में यह दर्शाया गया कि प...