हरिद्वार, नवम्बर 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। विधानसभा सत्र के दौरान विधायक विनोद चमोली और टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की ओर से दिए गए बयानों के विरोध में बुधवार को यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेस वार्ता स्थल तक पहुंच गए और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए और भाजपा के दोनों विधायकों के बयानों की निंदा की। उन्होंने विधायकों पर पर्वतीय और मैदानी की खायी खोदने का आरोप लगाया। यूथ कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ता देवपुरा चौक तक पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा और उसके विधायकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन जारी रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...