हापुड़, मई 9 -- चीनी मिल प्रबंधन द्वारा निर्धारित रेट से तीन सौ रुपये कम दाम में 71 हजार कुंतल चीनी बेचने का मुद्दा विधान सभा सत्र में उठने पर हरकत में आए गन्ना विभाग ने जरूरी जानकारी तलब की। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिल प्रबंधन पर चीनी की बिक्री में बड़ी घपलेबाजी करने का आरोप लगाकर जांच और कार्रवाई की मांग उठाई थी। जिसके उपरांत हापुड़ के भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा इस संबंध में उठाए गए सवाल को प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बड़ी प्रमुखता से लिया है। जिन्होंने प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास को संबंधित प्रकरण की बारीकी से जांच कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया था। इसी क्रम में मेरठ मंडल के उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र ने सिंभावली और ब्रजनाथप...