कटिहार, अगस्त 1 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धपरसिया पंचायत के नरगद्दा गांव में जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बायसी विधानसभा प्रभारी अंजार आलम ने किया। वहीं मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय दास ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष समीर रामानी उपस्थित थे। बैठक में जिलाध्यक्ष के पहुंचते ही उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया। बैठक प्रारंभ होते ही कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज क्षेत्र में बाढ़ से विस्थापित परिवारों की चर्चा जोर-जोर से की गई । विस्थापितों के जीवन में सुधार के लिए बायसी विधान सभा संगठन प्रभारी अंजार आलम ने जिलाध्यक्ष व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर...