भागलपुर, नवम्बर 9 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मंगलवार को होने वाले मतदान के दिन सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए समीक्षा भवन में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जहां विधानसभावार पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहेंगे। बिहपुर विस की जानकारी 06412422077 पर, गोपालपुर की 06412422078 पर, पीरपैंती की 06412422093 पर, कहलगांव की 06412422094 पर, भागलपुर की 06412422095 पर, सुल्तानगंज की 06412422096 पर और नाथनगर की जानकारी 06412422097 पर दी सकती है। इसके अतिरिक्त 06412422099, 06412422021 और 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...