सहारनपुर, जून 19 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा याचिका समिति की बैठक में सहारनपुर देहात से विधायक आशु मलिक ने जनहित से जुड़ी दो अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। राजधानी लखनऊ में आयोजित बैठक में विधायक ने चिलकाना नगर पंचायत क्षेत्र में हुई दर्दनाक दुर्घटना का मामला रखते हुए लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को उजागर किया। विधायक ने बताया कि 20 दिसंबर 2024 की रात लगभग 9 बजे हमिद हसन शाह ने आलम (22 वर्ष) और गुलबहार (20 वर्ष) नामक युवक मोटरसाइकिल से चिलकाना-नलहेड़ी-दुझेड़ी मार्ग से गुजर रहे थे। उसी दौरान निर्माण खंड-3 द्वारा बिना सूचना व सुरक्षा उपायों (जैसे संकेतक बोर्ड या डाइवर्जन) के सड़क पर गड्ढा खोद छोड़ा गया, जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। विधायक आशु मलिक ने समिति को अवगत कराया कि इस घटना की तत...