गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम, संवाददाता। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2019 के बजट घोषणा की थी कि गुरुग्राम में 700 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। अब एक बार फिर गुरुग्राम निवासियों को 700 बेड का अस्पताल बनाने का आश्वासन मिला है। मंगलवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सात सौ बेड के अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण जल्द शुरू होगा। सरकार ने 989.94 करोड़ का बजट तय कर चुकी है। अस्पताल बिल्डिंग का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) करेंगा। अस्पताल की पुरानी जर्जर बिल्डिंग को वर्ष 2021 में तोड़ा गया था। दरअसल अस्पताल के संबंध में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने विधानसभा में प्रश्न पूछा था जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा के चालू सत्र के दौरान कहा कि परियोजना के क्रियान्वयन में कोई अनावश्यक देरी नहीं ह...