लखनऊ, दिसम्बर 29 -- अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 19, 20 व 21 जनवरी को यूपी विधानसभा में होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला इसका शुभारंभ करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के समापन सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी। सम्मेलन का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। सम्मेलन में देश की सभी विधासनभाओं के पीठासीन अधिकारी हिस्सा लेंगे। पीठासीन अधिकारियों को 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लाल के दर्शन कराया जाएगा। श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष 22 जनवरी को ही पूरे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी से पूर्व मीडियाकर्मियों के लिए संसदीय पत्रकारिता पर एक सत्र भी आयोजित हो...