हरिद्वार, फरवरी 6 -- हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र की विधायक अनुपमा रावत ने नसीरपुर कलां कला तथा अन्य गांवों में 2.59 करोड़ की इंटरलॉकिंग सड़कों का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि क्षेत्र में टूटी सड़क, नाली, पुलिया, बिजली, पानी की सभी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए वह हर समय तैयार हैं और उनका निस्तारण करती रहेंगी। कहा कि इलाके के लोगों की कोई भी समस्या हो, उसके समाधान के लिए अधिकारियों से मिलकर काम करती हूं। उन्होंने कहा कि कि ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...