लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बयान पर भारी हंगामा हो गया। मंत्री ने विजन डाक्यमेंट पर बोलते निषाद राजनीति पर चर्चा शुरू की और सपा सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा कि फूलन देवी की हत्या इन लोगों ने कराई। इस पर सपा सदस्य उत्तेजित हो गए और वेल में आ गए। नारेबाजी शुरू हो गई। शाम के वक्त इस हंगामे के दौरान अध्यक्ष आसन पर बैठी अधिष्ठाता मंजू शिवाच ने स्थिति संभालने के लिए सभी से शांत रहने को कहा। शोर-शराबे के बीच मंत्री ने अपनी बात फिर दोहराई। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि इस वाक्य को कार्यवाही से निकाल दें। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने फूलन देवी को सांसद बनाया। अधिष्ठाता ने कहा हम देख लेंगे। सपा सदस्यों ने फूलनदेवी अमर रहें के नारे लगाए। माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि फूलनदेवी को जि...