रांची, दिसम्बर 8 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने सोमवार को विधानसभा के शून्य काल में तोरपा विधानसभा क्षेत्र में अग्निशमन सेवा की तत्काल आवश्यकता का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है, साथ ही बाजार, सरकारी भवनों और शैक्षणिक संस्थानों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके बावजूद यहां अग्निशमन केंद्र की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण आग लगने की घटनाओं में गंभीर जन-धन की क्षति हो रही है। दमकल के देर से पहुंचने पर जताई चिंता: विधायक ने कहा कि आग लगने की घटना के बाद दमकल वाहन खूंटी या सिमडेगा से बुलाना पड़ता है, जिसे आने में औसतन दो घंटे का समय लग जाता है। इस देरी के दौरान आग बेकाबू हो जाती है और नुकसान बढ़ जाता है। उन्होंने सदन के माध्यम से मांग की कि अनुमंडल पुलि...