सीवान, अक्टूबर 13 -- गुठनी,एक संवाददाता। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन कई स्तरों पर तैयारी कर रहा है। दरौली विधानसभा में सामान्य बूथों के अलावे चार अन्य तरह के मतदान केंद्र भी बनने की रणनीति बनाई जा रही है। इसके अलावा इस बार वूमेन मैनेज्ड बूथ, यूथ मैनेज्ड बूथ, पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड बूथ बनाने की रणनीति पर काम शुरू किया गया है। जिला प्रशासन ने प्रखंडों से ऐसे बूथ बनाने का प्रस्ताव मांगा है। इन बूथों पर पेयजल, शौचालय, साफ सफाई व अन्य सुविधाओं के साथ विशेष रूप से सजावट कर आकर्षक बनाया जाएगा। पिंक बूथ को ही इस बार वूमेन मैनेज्ड बूथ यानी महिला प्रबंधित बूथ कहा जाएगा। जहां इस बूथ पर हेल्प डेस्क होगा,जो महिलाओं से जुड़े तमाम कार्यों में सहायता करेगा। इस बूथ पर तैनात सभी अधिकारी कर्मी और कार्यकर्ता सिर्फ महिलाएं होती हैं। यहां की ...