अयोध्या, अगस्त 15 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश विषय पर गुरुवार को हुई चर्चा में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने 2017 के बाद अर्थव्यवस्था में हुए परिवर्तन के बारें में जानकारी दिया। विधानसभा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास की नई गाथा लिखी है। उन्होंने कहा कि अमृत काल में प्रवेश कर चुका भारत अब एक ऐसे राष्ट्र का स्वप्न देख रहा है, जहां हर नागरिक सुरक्षित, स्वावलंबी, शिक्षित, स्वस्थ और गर्वित हो। विधायक गुप्ता ने 2017 से पहले की अव्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था 27 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है। 15 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं, जिससे 60 लाख से अधिक रोजगार के अवसर...