नई दिल्ली, मार्च 3 -- दिल्ली विधासनभा में सोमवार को सीएजी की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान खूब हंगामा हुआ। पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस देखने को मिली। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक की तस्वीर को लेकर भी बवाल मच गया। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान फोटो खींचने को लेकर तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह घिर गए। विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने जरनैल सिंह को फोटो डिलीट करने का आदेश दिया और भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी दी। जरनैल सिंह ने इस पर खेद जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...