लखनऊ, अगस्त 11 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा में व्यावसायिक वाहनों पर एकमुश्म टैक्स लगाने संबंधी विधेयक पेश कर दिया गया। इसमें सभी व्यावसायिक वाहनों पर एकमुश्त टैक्स जमा करने की व्यवस्था लागू करने का प्रावधान है। इससे वाहन मालिकों को बार-बार टैक्स जमा नहीं करना पड़ेगा। साथ ही परिवहन विभाग को टैक्स जमा करने के लिए वाहनों की जांच भी नहीं करनी होगी। विधानसभा व विधान परिषद दोनों में सरकार ने सोमवार को इससे संबंधित 'उत्तर प्रदेश मोटर यान कराधान संशोधन विधेयक-2025 पेश कर दिया। सरकार कैबिनेट से पास करा कर इससे संबंधित अध्यादेश पहले ही लागू कर चुकी है। अब इसे विधानमंडल से पास करा कर कानून बनाया जाएगा। असल में उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम-1997 के धारा चार में गैर-परिवहन एवं परिवहन दोनों प्रकार के वाहनों पर टैक्स वसूला जाता है। इसमें एकमुश्त के स...