घाटशिला, अगस्त 26 -- चाकुलिया। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार महंती ने शून्यकाल में राज्य के पारा शिक्षकों की समस्याओं को उठाते हुए उन्हें वेतनमान देने की जोरदार मांग की। विधायक समीर कुमार महंती ने कहा कि झारखंड के पारा शिक्षक राज्य की शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं और ग्रामीण इलाकों में बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इसके बावजूद, उन्हें नियमित शिक्षकों की तुलना में बहुत कम वेतन और सुविधाएँ मिल रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बिहार सरकार ने हाल ही में अपने शिक्षकों को ग्रेड पे और वेतनमान प्रदान किया है, जिससे वहाँ के पारा शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। समीर मोहंती ने सदन में आसन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि झारखंड सरकार भी पारा शिक्षकों ...