खगडि़या, मार्च 11 -- खगड़िया। नगर संवाददाता परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार बिहार विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम वृद्धावस्था, विधवा व विकलांगता पेंशन सहित अन्य पेंशन का मुद्दा अन्य विधायकों के सहयोग से ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन में उठाया। विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत राज्य सरकार चार सौ प्रति महीने पेंशन की राशि देती है। खासकर वृद्धजन पेंशन योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत राज्य के जरूरतमंद बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। वर्तमान में 60 से 79 वर्ष के बुजुर्गों को चार सौ रुपये और 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को पांच सौ रुपये प्रति माह पेंशन मिलती है। विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि अभी मिलने वाली सभी समाजिक सुरक्षा पेंशन राशि ऊंट के मुंह में जीरा के सामान है।...