नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने सभी 243 विधायकों को शपथ दिलाई। इस दौरान विधानसभा में शिष्टाचार का एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर विरोधी बीजेपी में शामिल नीतीश कैबिनेट के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव को गले लगाकर बधाई दी। तेजस्वी यादव अपनी सीट से उठकर उनके पास गए और शुभकानाएं दी। इस दौरान सदन में एक अलग सा माहौल बन गया। इस मिलन का सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है। सदन की कार्यवाही समय से शुरू हुई। प्रोटेम स्पीकर ने पहले मंत्रियों बने विधायकों को शपथ दिलाई। सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। जब कृषि मंत्री राम कृपाल यादव की बारी आई तो नजारा बदल गया। शपथ लेने पर समर्थकों और शुभचिंतकों ने बधाई दी। उनके ...