फरीदाबाद, मार्च 8 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में इस बार सड़क हादसों में घायलों को तुरन्त इलाज, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर आवाज उठेगी। विधायकों ने अपने क्षेत्रों में अस्पताल, ट्रामा सेंटर और स्कूल-कॉलेज खोलने की मांग उठाई है। फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार से जवाब मांगा गया है। होडल विधायक ने बंचारी में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग उठाई होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह ने दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के किनारे गांव बंचारी में ट्रामा सेंटर खोलने को लेकर विधानसभा में सवाल लगाया है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या इस हाईवे के साथ कोई ट्रामा सेंटर खोलने की योजना है। विधायक ने तर्क दिया कि बादशाहपुर से होडल तक कोई ट्रामा सेंटर नहीं है, जबकि इस मार्...