जमुई, जुलाई 2 -- झाझा । निज संवाददाता हूल दिवस के अवसर पर झाझा प्रखंड के जुड़पनियां गांव के सिधू कान्हू चौक पर जदयू बूथ लेवल कमिटी की बैठक पंचायत अध्यक्ष मनोज कु.राय की अध्यक्षता में हुई। झाझा विधानसभा के संगठन प्रभारी ललन कुशवाहा ने बूथ कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर बूथ पर जीतना पड़ेगा।इसके लिए सभी को अभी से लग जाना है। प्रखंड अध्यक्ष राकेश दास ने कहा कि एनडीए सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचाना है। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद,लखन मंडल,मनु हेम्ब्रम,वार्ड सदस्य अनिता मुर्मू,पूर्व मुखिया नुनुराम बास्के,तालो मरंडी,अंतु टुडू,अर्जुन वास्के,संजय राय समेत अनेकों सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...