बरेली, फरवरी 26 -- सुभाष नगर रेलवे अंडरपास की मांग मंगलवार को विधानसभा में गूंजी। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बजट पर चर्चा के दौरान सुभाष नगर में रेलवे अंडरपास की मांग की। इतना ही नहीं विधायक ने 300 बेड हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं मुहैया कराने को भी कहा। बदायूं रोड पर बस स्टैंड और सेटेलाइट बस स्टैंड पर बस टर्मिनल का निर्माण करने की मांग की। मंगलवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान संजीव अग्रवाल को बोलने का मौका मिला। पहले तो संजीव अग्रवाल ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ की। उसके बाद कैंट क्षेत्र के लिए विकास के प्रोजेक्ट की मांग कर दी। सबसे पहले सुभाष नगर में अंडरपास का निर्माण कराने की मांग की। कहा, अंडरपास बनने से करीब 1.50 लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। 300 बेड हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं मुहैया कराने की मां...