सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विस सत्र के शून्यकाल में विधायक भूषण बाड़ा ने शहर के गुलजार गली में बाजारटांड़ के समीप स्थित कचरा डंपिंग यार्ड की समस्या को उठाया है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद ने साप्ताहिक बाजार के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में ही कचरा डंपिंग यार्ड बना दिया है। इस असंवेदनशील व्यवस्था ने आसपास के मोहल्लों के लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। विधायक ने सदन को बताया कि डंपिंग यार्ड के कारण पूरे क्षेत्र में तेज दुर्गंध फैल रही है। गुलजार गली मुहल्ला, बाजार टांड मुहल्ला, सड़कें एवं बाजार टांड गंदगी और दुर्गंध से प्रभावित हैं और संक्रमण एवं प्रदूषण का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिक कई बार विभाग से...