लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा का अलग से एआई आधारित डैशबोर्ड तैयार होगा। इसमें विभिन्न जिलों व हर विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न विषयों पर डाटा व संदर्भ होगा। इस डैशबोर्ड से सभी अन्य राज्यों व उसकी विधानसभाएं लिंक होंगी। अभी एआई की शुरुआत है। अगले सत्र से हम लोग असेंबली के विभिन्न हिस्सों में एआई कैमरा लगवाएं इससे पता चलेगा कि किस विधायक की जगह के हिसाब से मौजूदगी भी सामने होगी। उनकी आनलाइन उपस्थित भी दर्ज हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...