मैनपुरी, अगस्त 6 -- आरओ कोर्ट में नए वाद दाखिल न किए जाने के विरोध में चल रही वकीलों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। वकीलों ने चैंबर में बैठक की इसके उपरांत कलक्ट्रेट पर मार्च निकाल नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कहा गया जब तक आरओ कोर्ट में नए वाद दाखिल नहीं होंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम अंजनी कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा। सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया ने वकीलों के इस मामले को विधानसभा में उठाने का भरोसा दिया है। वकीलों की सपा विधायक से वार्ता हुई तो उन्होंने 11 अगस्त को इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही। वकीलों का कहना है कि अब इस मसले पर वकीलों की तरफ से डीएम से बात नहीं होगी। डीएम यदि समझौता वार्ता के लिए वकीलों को बुलाएंगे तो ही बात की जाएगी। आज गुरुवार को वकीलों की हड़ताल...