बेगुसराय, अप्रैल 26 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बंद पड़े होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को चालू कराने का मुद्दा विधानसभा में उठेगा। ताकि बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज चालू हो सके। वैसे भी उत्तर बिहार में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है। यह बात मुख्य अतिथि के पद से मटिहानी के विधायक-सह- विधानसभा के सचेतक राजकुमार सिंह ने कहीं। वे होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया बिहार ब्रांच के बैनर तले बेगूसराय प्रखंड के कंकौल स्थित बीपी मंडल ऑडिटोरियम एंड आर्ट गैलरी में राज्य स्तरीय दो दिवसीय वैज्ञानिक संगोष्ठी में चिकित्सकों व छात्र-छात्राओं के द्वारा उठाये गये मुद्दे को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद जवाब दे रहे थे। उन्होंने होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर हैंनिमेन के होम्योपैथिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व मानवता में योगदान व महत्व...