गढ़वा, दिसम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ) के कार्यपालक अभियंता पर गंभीर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगाए हैं। विधायक ने कहा है कि आरईओ के वर्तमान कार्यपालक अभियंता धर्मेंद्र कुमार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं और उनके कार्यकाल में बनी अधिकांश सड़कें निर्माण मानकों पर खरी नहीं उतरतीं। कार्यपाल अभियंता संवेदक के साथ मेल-मिलाप कर करोड़ों रुपये का धन उर्पाजन किया है। उन्होंने इस संबंध में विभाग के प्रधान सचिव उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। विधायक ने बताया कि चिनियां प्रखंड के बिलैतीखैर गांव में आरईओ द्वारा कराई जा रही सड़क निर्माण योजना में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य शुरू से ही तकनीकी मानकों की अनदेखी कर किया जा रहा है। उसके कारण सड़क...