बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती। नगर पालिका परिषद बस्ती के विस्तार का मामला विधानसभा में उठा है। यह मामला पड़रौना के विधायक मनीष कुमार उर्फ मंटू ने उठाया है। उन्होंने पूछा है कि नगर पालिका परिषद बस्ती के विस्तार की क्या योजना है। इस सवाल पर अनुसचिव ने बस्ती प्रशासन से जवाब मांगा है। गौरतलब है कि 'हिन्दुस्तान समाचार पत्र बोले बस्ती अभियान के तहत इस मुद्दे को पांच जून और 29 जुलाई को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। विधायक मनीष कुमार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के द्वितीय सत्र में अतारांकित सवाल लगाते हुए जवाब की मांग किया। उन्होंने विधानसभा में पूछा कि नगर विकास मंत्री बताने की कृपा करें कि नगर पालिका परिषद बस्ती के सीमा विस्तार की कोई योजना है। यदि योजना है तो वह क्या योजना है। यदि नहीं है तो विस्तार की योजना क्यों नहीं है। विधायक के पूछे गए इस सवाल पर ...