धनबाद, दिसम्बर 9 -- झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में केंदुआडीह गैस रिसाव का मुद्दा छाया रहा। धनबाद के कई विधायकों ने सदन में गैस रिसाव, महिला आरक्षण और टेंडर में लेस रेट का मुद्दा उठा। झरिया और सिंदरी विधायक ने गैस रिसाव का मुद्दा उठाया। वहीं टुंडी विधायक ने 30-40 प्रतिशत कम रेट पर सरकारी टेंडर लेने की वजह से काम की खराब गुणवत्ता पर सवाल उठाया। सदन में विधायकों के सवाल पर विभागीय मंत्रियों ने जवाब भी दिया। ------- गैस रिसाव का मामला चिंताजनक : रागिनी झरिया विधायक रागिनी सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को बीसीसीएल के केंदुआडीह क्षेत्र में गैस रिसाव की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने केंदुआडीह में गैस रिसाव को अत्यंत गंभीर बताते हुए सदन के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री का ध्यान तत्काल आकर्षित करने की मांग की। उन...