मेरठ, दिसम्बर 25 -- किठौर विधायक और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर एनएच-709 की बदहाली का मामला विधानसभा में उठाया। सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की। विधायक शाहिद मंजूर ने गंगा एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक गलियारे से प्रभावित गांवों की जमीन के मुआवजे का मामला भी उठाया। एनएच-709 के अधूरे निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चल रही परेशानी आखिरकार विधानसभा तक पहुंच गई है। किठौर विधायक शाहिद मंजूर ने मंगलवार को विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से अधूरे हाईवे निर्माण कार्य को तत्काल शुरू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मेरठ-गढ़ मुक्तेश्वर के बीच बन रहे एनएच-709 हाईवे का निर्माण करीब साढ़े चार साल पहले टाटा कंपनी को सौंपा गया था। शुरुआत में काम शुरू हुआ, लेकिन तीन साल में परियोजना की बहुत ध...