सिद्धार्थ, फरवरी 22 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। लखनऊ विधानसभा में शुक्रवार को डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून ने क्षेत्र की एक दर्जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिसमें बिजली आपूर्ति, बदहाल सड़क व शौचालय पर विशेष रूप से शामिल रहा। विधायक ने सदन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तय शेडयूल के अनुसार डुमरियागंज‌ क्षेत्र के गांव में 10-12 व नगर क्षेत्र में 15 घंटे बिजली आपूर्ति मिल रही है। डुमरियागंज चौराहा व तहसील परिसर में महिलाओं के लिए बना विशेष पिंक शौचालय हर समय तालाबंदी रहता है। इसकी देखरेख करने वाला कोई कर्मचारी नहीं है। साथ ही क्षेत्र में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय अधिकांश बंद रहते है। बेवा ढेबरूआ मार्ग पर स्थित ग्राम जबजौवा से जमौतिया जाने वाली सड़क लगभग 15 वर्षों से जर्जर है। दर्जनों गांवों के राहगीरों के सुगम आवागमन के ल...