लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए बुधवार को विधानसभा में संशोधित अध्यादेश लाने जा रही है। माना जा रहा है कि इसमें सरकार कोई महत्वपूर्ण बदलाव करेगी जिससे सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई के मद्देनज़र कोई बाधा न आए। दरअसल, पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व में लाए गए अध्यादेश को लेकर कुछ आपत्तियां की थीं। ऐसे में माना जा रहा था कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते इस संबंध में अब कोई कदम नहीं उठाएगी। उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार अब इस अध्यादेश को कुछ संशोधनों के साथ तैयार कर चुकी है। इसे बुधवार को विधानसभा में रखा जाएगा। बाद में विधानसभा में इसे 'उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्याय विधेयक-2025 के रूप...