लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी विधानसभा में मंगलवार को भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की विभिन्न मुद्दों पर कई रिपोर्ट पेश होंगी। इनमें उत्तर प्रदेश में खनन और अवैध खनन का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव पर व शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संबंधी रिपोर्ट प्रमुख हैं। इसके अलावा सीएजी की केन्द्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के उपयोग पर प्रतिवेदन , सरयू नहर परियोजना पर प्रतिवेदन,भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारों का कल्याण संबंधी प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इसके अलावा निष्पादन और अनुपालन लेखापरीक्षा-सिविल रिपोर्ट भी आएगी। सीएजी की वर्ष 2023-24 के लिए राज्य वित्त पर प्रतिवेदन भी पेश होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...