काशीपुर, नवम्बर 15 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक यशपाल आर्य गांव परमानंदपुर में पहुंचे। उन्होंने परमानंदपुर एवं दभौरा टांडा में मार्ग का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना। कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद वह लगातार अपनी विधानसभा में अपने परिवार के बीच पहुंचे रहे हैं और अपने परिवार की समस्याओं को सुन उनको दूर करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी लोगों ने उन पर सौंपी है वह उसको पूरा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी कार्य की जरूरत होगी वह उस कार्य को करेंगे। वहीं नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि बाजपुर विधानसभा गवाह है कि नेता प्रतिपक्ष ने इस विधानसभा को वो सब दिया है जो यहां के लोगों के लिए जरूरी था। यहां किसान कांग्रेस के प्रदे...