वरिष्ठ संवाददाता, मई 14 -- लखनऊ शहर में करोड़ों रुपये की ड्रग्स और गांजे की खपत हो रही है। दो दिन पहले चौक पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रूमी दरवाजे के पास से एक लग्जरी कार में विधानसभा का पास लगाकर तस्करी करने वाले अम्मार खान को दबोचा था। खान से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पौने दो करोड़ रुपये कीमत की मार्फीन और अफीम बरामद की गई है। अम्मार से पूछताछ में कई चौंकाने वाले राज सामने आए हैं। क्लब, रेव पार्टी, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स में ड्रग्स की डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है। चौक पुलिस और एएनटीएफ अब पूरे गिरोह को पकड़ने में जुटी है। एनएनटीएफ की डीएसपी बीनू सिंह और चौक के इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताय...