लखनऊ, जून 20 -- गोल्फ क्लब चौराहे से लोहिया पथ पर विधानसभा पास लगी एसयूवी कार से गुरुवार देर रात स्टंट कर रहे अफसर के बेटे को गौतमपल्ली और बैरियर पर लगे पुलिस कर्मियों गिरफ्तार कर लिया। वह कार की ड्राइविंग सीट की खिड़की पर लटककर फर्राटा भर रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीछा कर आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली पंकज कुमार अम्बष्ट ने बताया कि वीडियो में कार चला रहा युवक ड्राइविंग सीट की खिड़की खोलकर पावदान पर खड़े होकर चलाते दिखा। इसके आधार पर 1090 चौराहे के पास बैरियर पर लगी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने पीछाकर उसे पकड़ लिया। पकड़ गया कार चालक विकासनगर कल्याणपुर पूर्वी के मुखर्जीनगर का रहने वाला भुवन...